प्राथमिक शाला के सौ से ज्यादा बच्चों को बांटे जूते,चरामेति का आयोजन

प्राथमिक शाला के सौ से ज्यादा बच्चों को बांटे जूते,चरामेति का आयोजन

रायपुर,  चरामेति फाउंडेशन द्वारा चंदनीडीह स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के सौ से ज्यादा बच्चों को नये जूते दिये गए। हेमलाल, ईशा, केतन, रामकृष्ण,  लक्ष्मी, अंजली, रियांश सहित समस्त बच्चे जूते पाकर न केवल बहुत खुश हुए अपितु डिब्बा खोलकर अपने - अपने जूते देखने भी लगे। 
   यह कार्यक्रम मुख्य प्रायोजक राजीव जैन सहित प्रधानाचार्य आरती वालिम्बे, प्रेम प्रकाश साहू, डिम्पल मिश्रा, लालिमा साहू, डॉ दुर्गा सिन्हा 'उदार', चतर सिंह सलूजा, जे. एन. अग्रवाल, राजेन्द्र ओझा, राहुल,  मीनाक्षी,  ऋचा, नम्या, रंजीत रात्रे आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।
 कार्यक्रम का संचालन श्री नितिन जैन जी एवं आभार श्री रोशन बहादुर जी द्वारा व्यक्त किया गया।

प्रेम प्रकाश साहू
चरामेति फाउंडेशन
9300001510

Chhattisgarh