आवास मंत्री मोहम्मद अकबर से सेपा के प्रतिनिधि मण्डल ने की सौजन्य मुलाकात

आवास मंत्री मोहम्मद अकबर से सेपा के प्रतिनिधि मण्डल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 10 मई 2022 : वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर से शंकर नगर स्थित उनके निवास कार्यालय में आज छत्तीसगढ़ एडिटर्स एंड पब्लिशर्स एसोसिएशन (सेपा) के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के लिए रियायती दर पर आवास व कार्यालय हेतु भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है।

चर्चा के दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि यह लघु व मध्यम दैनिक समाचार पत्रों का एसोसिएशन है। इसके सदस्य छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों से समाचार पत्रों का प्रकाशन करते हैं। उन्हें नियमित रूप से समय-समय पर राजधानी रायपुर आना पड़ता है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, रायपुर विकास प्राधिकरण अथवा एन.आर.डी.ए. के माध्यम से रियायती दर पर भवन व कार्यालय हेतु भूमि उपलब्ध कराने की मांग एसोसिएशन ने की। एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल में छेदीलाल अग्रवाल, मलय बेनर्जी, विवेक मिश्रा, शिव श्रीवास्तव, सुश्री शगुफता शिरीन आदि शामिल थे।

Chhattisgarh