दूसरों पर ऊंगली उठाने से पहले 15 साल के रमन सरकार के कारनामे को देखे – वंदना राजपूत

दूसरों पर ऊंगली उठाने से पहले 15 साल के रमन सरकार के कारनामे को देखे – वंदना राजपूत

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

    रायपुर 07 मई 2022। भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत के बयान कि प्रदेश भर में आंगन बाड़ी केन्द्रों में बच्चों को घटिया भोजन खिलाने के आरोपों को निराधार बताते हुए  कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल के बाद भाजपा मुद्दों के कुपोषण से जूझ रही है। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत को राज्य सरकार के ऊपर झूठे आरोप लगाने से  पहले जानकारी इकठ्ा कर लेना चाहिये। 15 साल के रमन सरकार के कमीशनखोरी के काले  कारनामे चलते राज्य में 37 प्रतिशत बच्चे कुपोषित एवं 41 प्रतिशत महिलाये से एनीमिया से पीड़ित थी। रमन सरकार में बच्चें इसलिए कुपोषित होते थे, क्योंकि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का पोषण आहार भाजपा नेता डकार जाते थे. इसलिए नवजातों का वजन कुछ ग्राम में रहता था. रमन सरकार के समय कुपोषण मिटाने के नाम पर जमकर कमीशनखोरी हो रही. और किसी पर कार्यवाही नही होता था क्योंकि इसमें मुख्य लोग ही शामिल रहते थे. लेकिन कांग्रेस सरकार में कुपोषण को लेकर भुपेश बघेल सरकार गंभीर है वंदना राजपूत ने कहा कि भूपेश सरकार बनने के बाद से ही कुपोषण दर में गिरावट आई है.1 लाख 70 से हजार  अधिक बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिला है।
     वंदना राजपूत ने कहा कि भाजपा झूठ बनाने का मशीन है रेडी टू ईट के बारे में भ्रामक जानकारी फैला रहे थे। जब हाईकोर्ट का आदेश आया  तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया है। शालिनी राजपूत ने प्रदेश भर में आंगन बाड़ी केन्द्रों में बच्चों को घटिया भोजन खिलाने  सरकार पर उंगली नही उठाई है बल्कि प्रदेश भर में काम कर रहे आंगनबांडी महिलाओं के  ऊपर के काम पर संदेह कर रही है। भाजपा नेता कभी चाहते ही नही कि छत्तीसगढ़ कुपोषण मुक्त  हो इसलिए निराधार बयान बाजी करती रहती है। महिलाओं और बच्चों के हित के दिखावा करने वाले अगर वास्तविकता में चिंता होती तो बढ़ती रसोई  गैस सिलेंडर के दाम 1100 रुपए पर मुंह तो खोलते 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती रमन सरकार प्रदेश के नवजात बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के आहार पर भी डाका डालने का काम किया करती रही। कांग्रेस सरकार में लगातार कुपोषण के दर में कमी आ रही है इसलिए भाजपाईयों के पेट में दर्द हो रहा है।

Chhattisgarh