छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ की सार्थक बैठक हुई सम्पन्न,प्रदेश भर से पदाधिकारी हुए शामिल

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ की सार्थक बैठक हुई सम्पन्न,प्रदेश भर से पदाधिकारी हुए शामिल

प्रदेशस्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम,3 दिवसीय रंगोली पर कार्यशाला,महिलाओं को माहवारी से सम्बंधित जानकारी एवं जागरूकता व अन्य विषयों पर की गई विस्तृत चर्चा

बैठक की समाप्ति पूर्व बस्तर में शहीद हुए सामाजिक बन्धु स्व.श्री भरत लाल साहू जी को 2 मिनट का मौन धारण कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को राजधानी रायपुर के भामाशाह छात्रावास में सम्पन्न हुई। प्रदेश भर से आये हुए पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुए इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए,जिसमें मुख्य रूप से प्रदेशस्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम,युवा प्रकोष्ठ द्वारा रायपुर में 3 दिवसीय रंगोली प्रशिक्षण पर कार्यशाला का आयोजन व अध्यक्ष महोदय की सहमति पर अन्य विषयों पर चर्चा की गई। युवा प्रकोष्ठ द्वारा विगत वर्षों में लगातार वृक्षारोपण के कार्यक्रम किये जाते रहे हैं इसी श्रृंखला में आगे बढ़ते हुए इस वर्ष भी प्रदेशस्तरीय वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाए जाने पर सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति प्रदान की। आज के इस बैठक में युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में रंगोली प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन के विषय पर भी चर्चा की गई,जिसमें अंतराष्ट्रीय रंगोली कलाकार प्रमोद साहू जी के माध्यम से रंगोली प्रशिक्षण दिए जाने पर सभी ने अपनी सहमति दी,कार्यशाला को लेकर रूपरेखा भी बनाई गई जिसका परिणाम आगामी भविष्य में देखने को मिलेगा।

साथ ही बैठक में महिलाओं की माहवारी से सम्बंधित जानकारी व जागरूकता हेतु भी कार्यक्रम कराए जाने पर चर्चा हुई ,जिसकी तैयारी को आने वाले दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा। आज के इस बैठक में अनुपस्थित रहें प्रदेश एवं सम्भाग के पदाधिकारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त कर नए पदाधिकारी नियुक्त करने की बात कही,जिस पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने भी अपनी सहमति दी। बैठक समाप्ति की घोषणा पूर्व सभी पदाधिकारियों ने बस्तर में शहीद हुए सामाजिक बन्धु स्व.श्री भरत लाल साहू जी को 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Chhattisgarh