विद्युत दर की बढ़ोत्तरी को लेकर स्टील एसोसिएशन ने की सीएम साय से मुलाकात

विद्युत दर की बढ़ोत्तरी को लेकर स्टील एसोसिएशन ने की सीएम साय से मुलाकात

रायपुर। बिजली की बढ़ी हुई दर को लेकर सीएम विष्णु देव साय से छग फेरो एलाय प्रोडूसर एसोसिएशन, छग मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन और व्यापारी एकता पैनल के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सीएम साय को बताया की विद्युत मंडल के अव्यवहारिक विद्युत दर की वृद्धि से उद्योग बंद होने के कगार पर है.

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पूर्व में छग विद्युत की दरें अन्य राज्य के मुकाबले कम थी. लेकिन पिछले दिनों की गई वृद्धि से छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्य ओ​डिसा, बंगाल, झारखंड, मध्यप्रदेश से अधिक दर हो गई है. जबकि छत्तीसगढ़ के उत्पादन का 70-75 प्रतिशत बिजली अन्य राज्यों में खपत होती है.

हमारी विद्युत दरें बढ़ने से अन्य राज्यों में जाने वाले माल जाना बंद हो जाएगा. क्योंकि हमारे उत्पादन का रॉ मटेरियल विद्युत ही है. अगर यह वृद्धि वापस न ली गई तो यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार से भी वंचित होना पड़ेगा.वहीं दूसरी ओर सरकार को मिलने वाले जीएसटी से राजस्व में भी भारी कटौती हो जाएगी.

इसके अलावा व्यापारी एकता पैनल ने जीएसटी में हो रही कठिनाई के संबंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री साय को सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि जीएसटी में विसंगतियां हैं उन्हें दूर कर व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए. इस पर सीएम साय ने ने आश्वस्त किया की शीघ्र ही अधिकारियों के साथ उद्योग से जुड़े संगठनों की बैठक कर समाधान करेंगे.

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, योगेश अग्रवाल, चेतन तारवानी, छग स्पंज आयरन मेनुफेकचरर एसोसिएशन के अनिल नचरानी, विजय झवर, छग फेरो अलॉय एसोसिएशन के धर्मवीर नचरानी, यश नचरानी, छग मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन के विक्रम अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि इस आशय का ज्ञापन प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी सौंपा गया है.

Chhattisgarh