मंत्री श्रीमती भेंड़िया का बस्तर जिले के सिरहापारा आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण : काम में लापरवाही बरतने पर सुपरवाइजर तत्काल प्रभाव से निलंबित

मंत्री श्रीमती भेंड़िया का बस्तर जिले के सिरहापारा आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण : काम में लापरवाही बरतने पर सुपरवाइजर तत्काल प्रभाव से निलंबित

रायपुर, 06 मई 2022/ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया द्वारा 06 मई को बस्तर जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना लोहाण्डीगुड़ा के सेक्टर बडॅ़ाजी के सिरहापारा आंगनबाड़ी केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती पार्वती शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदाय किया जाना नहीं पाया गया।
श्रीमती पार्वती शर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण नहीं करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान नहीं करने और अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत उक्त कार्रवाई की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के नया रायपुर स्थित संचालनालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती शर्मा का मुख्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, जिला बस्तर रहेगा।

Chhattisgarh