मुख्यमंत्री बघेल से विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री बघेल से विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 05 मई 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भ्रमण के दौरान भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आज शाम रामानुजगंज सर्किट हाऊस में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए शासन द्वारा जनहित में चलाये जा रहे कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मार समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर उन्हें सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की। इसी तरह रामनुजगंज में बंगाली समाज को बंग भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बलरामपुर में जमीन आवंटन के लिए आवेदन दिया था। मुख्यमंत्री उनके आवेदन पर जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश दिए तथा जमीन उपलब्ध होने पर 25 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने सौंडिक गुप्ता समाज को भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए तथा खैरवार समाज को रामनुजगंज में समाजिक भवन के निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल से भेंट-मुलाकात के दौरान गायत्री महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पाद के पैकेट भेंट किए गए।

Chhattisgarh