राज्यपाल से सीएम विष्णुदेव साय के अलावा रायपुर विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी मुलाकात की

राज्यपाल से सीएम विष्णुदेव साय के अलावा रायपुर विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी मुलाकात की

रायपुर. साय मंत्रिमंडल में दो मंत्रियों का पद खाली है. संभावित मंत्री के नाम को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही. आज राज्यपाल से सीएम विष्णुदेव साय के अलावा रायपुर विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी मुलाकात की. रायपुर जिले से मंत्रिमंडल में जगह मिलने के सवाल पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा, मांग तो सभी 54 विधायक कर रहे हैं. राजधानी रायपुर से एक मंत्री होना ही चाहिए. इस मामले में मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.

विधायक पुरंदर ने कहा, राज्यपाल से पारिवारिक संबंध है. उन्हें जगन्नाथ रथयात्रा का निमंत्रण देने राजभवन गया था. उन्होंने मंत्रिमंडल में खाली दो सीटों को लेकर कहा, बीजेपी के सभी विधायक मंत्रिमंडल के लिए प्रयास कर रहे हैं. मंत्रिमंडल दावेदारी के लिए नाम चर्चे में रहना ठीक है. रायपुर जिले से मंत्रिमंडल में जगह मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, राजधानी रायपुर से एक मंत्री होना ही चाहिए.

Chhattisgarh