IAS रजत बंसल बनाए गए मनरेगा आयुक्त, कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाएं रजिस्ट्रार की अतिरिक्त जिम्मेदारी, नम्रता जैन सुकमा जिला पंचायत सीईओ बनीं

IAS रजत बंसल बनाए गए मनरेगा आयुक्त, कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाएं रजिस्ट्रार की अतिरिक्त जिम्मेदारी, नम्रता जैन सुकमा जिला पंचायत सीईओ बनीं

रायपुर। राज्य सरकार ने ताजा आदेश में आईएएस रजत बंसल को मनरेगा आयुक्त तो आईएएस कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाएं रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इसके साथ ही आईएएस नम्रता जैन को सुकमा जिला पंचायत सीईओ नियुक्त किया है.

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) आयुक्त तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अतिरिक्त प्रभार संचालक आईएएस रजत बंसल मनरेगा आयुक्त और पाठ्य पुस्तक निगम प्रबंध संचालक तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक आईएएस कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाएं रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मिशन संचालक आईएएस नम्रता जैन को सुकमा जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है.

Chhattisgarh