बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 11 नक्सली सहित 5 जनमिलिशिया गिरफ्तार

बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 11 नक्सली सहित 5 जनमिलिशिया गिरफ्तार

बीजापुर। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को कुल 16 माओवादियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बीजापुर थाना क्षेत्र में शासन विरोध गतिविधियों और नक्सलियों के बंद के पंपलेट बांटने पर 11 माओवादियों को सुरक्षा बलों ने पकड़ा है. बीजापुर जिले में माओवादी बंद का आव्हान कर रहे थे और इसके लिए पंपलेट बांट रहे ​थे.

इस दौरान गोरना-पड़ियापारा एवं डीआरजी बीजापुर ने शासन विरोधी एवं बंद के आह्वान के पंपलेट, बैनर के साथ 11 माओवादी को दबोचा. गोरना-पड़ियारपारा से पकड़े गए 11 माओवादी क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध, IED प्लांट, शासन विरोधी पंपलेट, बैनर लगाने की घटना मे शामिल थे.

Chhattisgarh