चार माह में 100 से ज्यादा नक्सली ढेर : मुठभेड़ में 7 नक्सली फिर मारे गए…जानिए कब-कब मारे गए नक्सली

चार माह में 100 से ज्यादा नक्सली ढेर : मुठभेड़ में 7 नक्सली फिर मारे गए…जानिए कब-कब मारे गए नक्सली

दंतेवाड़ा. चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है. बता दें कि पिछले 3 दशकों में 2024 नक्सलियों के लिए घातक साबित हुआ है. पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने चार महीनों में 100 से ज्यादा नक्सलियों काे मार गिराया है. आज फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 7 नक्सली मारे गए. मौके से हथियार भी बरामद किया गया. अभी भी मुठभेड़ जारी है.

नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में रूक रूक कर हो रही मुठभेड़ में सात वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं. नारायणपुर पुलिस ने दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं. वहीं पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव दंतेवाड़ा पुलिस को मिले हैं. इसकी पुष्टि पुलिस कप्तान गौरव राय ने की है.

जानिए कब-कब मारे गए नक्सली

इससे पहले 2 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया था. 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने टॉप कमांडर समेत 29 नक्सलियों को मारे थे. नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर 30 अप्रैल को तीन महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे.10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया था.

Chhattisgarh