पुनर्वास नीति के कारण नक्सलियों का आत्मसमर्पण हो रहा -सीएम विष्णुदेव साय 

पुनर्वास नीति के कारण नक्सलियों का आत्मसमर्पण हो रहा -सीएम विष्णुदेव साय 

रायपुर. ओडिशा दौरे से लौटे सीएम विष्णुदेव साय ने हेलीपेड में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा, 3 लोकसभा में चुनावी सभा में शामिल हुए. सभाएं सफल रही. चुनावी सभा पिछले 3 दिन और आज के सभा को देखते हुए हम कह सकते हैं कि ओडिशा में परिवर्तन होगा. गृहमंत्री अमित शाह के तारीफ किए जाने पर मुख्यमंत्री ने उनका आभार जताया.

कांग्रेस के मुठभेड़ पर सवाल खड़े करने के प्रश्न पर साय ने कहा, नक्सल मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. लगातार हमारे जवानों को सफलता मिल रही है. कांग्रेस के लोग सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले लोग हैं. उन्होंने तो कांकेर में 29 नक्सलियों के मारे जाने को भी नकली बताया. हमारी जानकारी के अनुसार ऐसा कुछ नहीं है. जांच कमेटी बनाई गई है.

नक्सलियों के पुनर्वास नीति पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा, अभी तक पुनर्वास नीति है, जिसके कारण आत्मसमर्पण हो रहा है, लेकिन उसको देख रहे हैं, अच्छा क्या हो सकता है. बहुत जल्दी नया पुनर्वास नीति क्या ला सकते हैं, इस पर सरकार विचार कर रही है.

Chhattisgarh