प्रदेश के कांग्रेस नेता पीएम के खिलाफ दे रहे बयान और राष्ट्रीय नेतृत्व चुप – शिवरतन

प्रदेश के कांग्रेस नेता पीएम के खिलाफ दे रहे बयान और राष्ट्रीय नेतृत्व चुप – शिवरतन

रायपुर. भाजपा ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान देने का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदेश के कांग्रेस नेता लगातार पीएम नरेंद्र मोदी के विरुद्ध बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो कुछ भी हो रहा है उसमें प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की सहभागिता है और कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व चुप है. आखिर पीएम मोदी को लेकर किस तरह का षडयंत्र करने में प्रदेश के नेता लगे हुए है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि नक्सली भाजपा को वोट नहीं देने का फरमान जारी कर रहे हैं. बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. यह सब कांग्रेस के किसी बड़े षडयंत्र की ओर इशारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या इन बयानों से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहमत है अगर सहमत नहीं है तो क्या प्रदेश के अपने नेताओं पर कार्यवाही करेंगे ?

Chhattisgarh