पूर्व केंद्रीय मंत्री होंगे आज होंगे कांग्रेस में शामिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री होंगे आज होंगे कांग्रेस में शामिल

भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है. खबर ये है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते है. हम बात कर रहे है पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की. उन्होंने कहा है कि उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि एक महीने पहले ही उनके बेटे बृजेन्द्र सिंह भाजपा छोड़कर विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

बीरेंद्र सिंह की पत्नी और हरियाणा से भाजपा की पूर्व विधायक प्रेम लता ने भी भाजपा छोड़ दी है. प्रेम लता 2014-2019 तक विधायक रही थीं. दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में बीरेंद्र सिंह ने कहा,‘मैंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मेरी पत्नी प्रेम लता ने भी पार्टी छोड़ दी है. मंगलवार को हम कांग्रेस में शामिल होंगे.’ बीरेंद्र सिंह कांग्रेस के साथ चार दशक से अधिक समय पुराने रिश्ते को तोड़कर लगभग 10 साल पहले भाजपा में शामिल हुए थे. उनके बेटे बृजेन्द्र के 10 मार्च को कांग्रेस में शामिल होने के बाद ऐसी अटकलें थीं कि बीरेंद्र सिंह भी कांग्रेस में शामिल होंगे.

National