यादव समाज का बैठक सम्पन्न हुई, पतिराम यादव को समाज सेवक नियुक्त किया गया

यादव समाज का बैठक सम्पन्न हुई, पतिराम यादव को समाज सेवक नियुक्त किया गया

छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज महानगर ईकाई रायपुर की बैठक विगत दिन समय दोपहर 02:00 बजे से यादव समाजिक भवन महादेवघाट रायपुरा रायपुर में सुन्दर लाल यादव शहर अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में रायपुर राज के पतिराम यादव को विधि विधान से समाज सेवक नियुक्त किया गया ततपश्यात डंगनिया वार्ड के सामाजिक प्रकरण का निराकरण के संबंध में विचार-विमर्श किया गया तथा आगामी रविवार को पुनः बैठक कर प्रकरण का निराकरण करने हेतु सुन्दर लाल यादव ने बताया कि प्रधान कार्यालय में 4600 वर्ग फीट में मंगल भवन 08 कमरे छात्रा एवं 06 कमरे छात्र के साथ ही एक सभाकक्ष एक कार्यालय के लिए भवन जिसका उद्धघाटन जगनीक यादव प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा किया गया छात्रावास नि: शुलक है जिस समाजिक बंधुओं के बच्चे उच्च शिक्षा रायपुर में प्राप्त कर रहे है उनसे आग्रह है कि समाजिक भवन का सदुपयोग करे।

इस मौके पर शत्रुघन यादव, प्रीतम यादव, परदेसी यादव, बैशाखू राम यादव, मतवारी यादव, नरेश यादव, रामस्वरूप यादव, घुरूऊ राम यादव आदि महिला एवं पुरूष अत्यधिक संख्या में उपस्थित हुए। उक्त जानकारी सुन्दर लाल यादव शहर अध्यक्ष रायपुर ने दी।

Chhattisgarh