रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव रायपुर के पंडरी स्थित आरएसएस कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संघ के पदाधिकारी से मुलाकात की. वहीं पत्रकारों से डिप्टी सीएम साव ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को जीत मिली है. जनता की अपेक्षाएं हैं, हमारी सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का कार्य करेगी. बचपन से संघ से वैचारिक रूप से जुड़ा हूं, इसलिए मुलाकात करने पहुंचा हुआ हूं.
लगातार बढ़ रहे नक्सली घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कल कांकेर में बीएसएफ के जवान अखिलेश राय शहीद हुए. केंद्रीय बल लगातार छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर बहादुरी से काम कर रहे हैं. सरकार नक्सली उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है. छत्तीसगढ़ में शांति हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ताकत से काम करेगी. हमारे कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग की गई है, लगातार घटनाएं हुई है लेकिन हमारी सरकार पूरी तरह गंभीर है, सजगता से इस पर काम करेंगे.