सोनिया गांधी के जनमदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी

सोनिया गांधी के जनमदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी

नई दिल्ली। वर्तमान भारतीय राजनीति की धुरियों में से एक सोनिया गांधी का आज 77वां जन्मदिन है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष के जन्मदिन पर पार्टी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर सोनिया गांधी को बर्थडे पर विश करते हुए लिखा , ‘श्रीमती सोनिया गांधी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए X पर लिखा, ‘त्याग, समर्पण और कुशल नेतृत्व की पर्याय, हम सबकी नेता, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएँ. आपका जीवन हम सबके लिए जनकल्याण का एक अध्याय है. आपके अच्छे स्वास्थ्य की हम सब कामना करते हैं.’

कांग्रेस ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. कांग्रेस के ऑफिशियल सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं जो सत्यनिष्ठा, करुणा और साहस के उच्चतम गुणों का प्रतीक है. वह शक्ति का एक स्तंभ हैं जिन्होंने महान त्याग करते हुए अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया है.’

Chhattisgarh