भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है

भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने राजस्थान के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. इसमें बतौर सदस्य राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के अलावा केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को नियुक्त किया है.

बता दें कि राजस्थान में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बन रही है, लेकिन अभी मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लगी है. अटकलों का बाज़ार गर्म है. सभी की नज़रें दिल्ली पर टिकी हैं. ऐसे में कई नाम हैं, जो मुख्यमंत्री की कुर्सी की इस दौड़ में शामिल माने जा रहे हैं.

इस स्थिति के पीछे बड़ी वजह इस बार चुनाव में भाजपा ने वसुंधरा राजे या किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव नहीं लड़ना है, यही कारण है कि बाबा बालक नाथ, दीया कुमारी से लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई बड़े चेहरों को इस रेस में माना जा रहा है.

Chhattisgarh National