EVM पर फूटा हार का ठीकराः कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू का गंभीर आरोप

EVM पर फूटा हार का ठीकराः कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू का गंभीर आरोप

रायपुर. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू होने गए हैं. जो कांग्रेस के खिलाफ जाता नजर आ रहा है. 5 साल बाद फिर वापसी करती नजर आ रही है. इस बीच अभनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. धनेंद्र साहू ने अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है.

अभनपुर प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ईवीएम में गड़बड़ी हुई है. ईवीएम में खेल कर भाजपा जीती है. कांग्रेस जहां से कभी से नहीं हारी, इस बार वहां से हारी है. यह अविश्वनीय है.

ये हैं नतीजे

अभनपुर से भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू 15 हजार मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू को हराया है. इंद्रकुमार के जीत की अधिकृत घोषणा होना बाकी है. इंद्रकुमार साहू मतगणना केंद्र से जिंदाबाद के नारे के साथ निकले हैं.

Chhattisgarh