छत्तीसगढ़ में बीजेपी आराम से सरकार बना रहा है: बाबूलाल मरांडी

छत्तीसगढ़ में बीजेपी आराम से सरकार बना रहा है: बाबूलाल मरांडी

रायपुर। झारखंड के पूर्व सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी आराम से सरकार बना रहा है.

कोंडागांव विधानसभा में प्रचार के लिए पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लाल भाई जी देसाई के ‘रंगा-बिल्ला’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को वर्षों तक लूटा, इसलिए लूट ही दिखता है. मोदी जी ने जब से कहा है कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा. तब से सबका पसीना छूट रहा है.

राहुल गांधी को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वो कुछ भी बोलते रहता है, इसलिए कांग्रेस का इस बार सूपड़ा साफ है. राहुल गांधी के दौरे पर कहा कि राहुल गांधी दौरा नहीं, पिकनिक करते हैं. राहुल गांधी को देश की जनता ने 2014 में रिजेक्ट कर दिया था.

Chhattisgarh