रायपुर. छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है. हाल ही में भाजपा ने अपने 64 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. कुल 85 प्रत्याशी फाइनल हो चुके हैं. 5 सीटों पर ऐलान होना बाकी है. वहीं अब भाजपा चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट गई है. विधानसभा 2023 के चुनावी कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने प्रभारियों की नियुक्ति की है.
बता दें कि, चुनावी कार्यक्रम के प्रभारियों की लिस्ट में 9 लोगों का नाम हैं, जिन्हें अलग-अलग नेताओं के कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है. जगत प्रकाश नड्डा के कार्यक्रम के लिए अनुराग सिंह देव, राजेश पाण्डे और विभा अवस्थी को प्रभारी बनाया गया है.
वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए भूपेन्द्र सवन्नी, शंकर अग्रवाल और किरण बघेल को प्रभारी नियुक्त किया गया है. गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम के लिए संजय श्रीवास्तव, संजू नारायण सिंह ठाकुर और संध्या तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.