जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की जनता को नगरनार स्टील प्लांट के साथ-साथ करोड़ों रुपए की योजनाओं का सौगात दी.
लालबाग मैदान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी रायपुर से जगदलपुर से चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कांकेर जिले के ताड़ोकी क्षेत्र के आदिवासी भाई-बहनों की आर्थिक समृद्धि का रास्ता खुला है. ट्रेन के जरिए ताड़ोकी क्षेत्र के तमाम ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक भोजराज नाग भी रवाना हुए. इस अवसर पर ताड़ोकी में कांकेर लोकसभा सांसद के प्रतिनिधि प्रवीण जैन, डीआरएम संजीव कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा, एसडीएम अंतागढ़ कुमार विश्वास, एसडीओपी अमर सिदार सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे.