सीएम हाउस में तीजा-पोरा तिहार की धूम,त्यौहार के रंग में रंगा मुख्यमंत्री निवास

सीएम हाउस में तीजा-पोरा तिहार की धूम,त्यौहार के रंग में रंगा मुख्यमंत्री निवास

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास में आयोजित तीजा पोरा तिहार में सपरिवार शामिल होने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकारा और तीजा-पोरा तिहार की बधाई दी। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार पोला में मुख्यमंत्री निवास में विभिन्न क्षेत्रों से समूह में आई महिलाएं उत्साह के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति पर महिलाओं ने नृत्य कर कार्यक्रम में नया जोश भर दिया। तीजा पोरा त्यौहार के रंग में रंगा मुख्यमंत्री निवास। पारंपरिक गीत संगीत की हो रही रसमय अविरल प्रस्तुति। डोल बाजे नगाड़ा बाजे  माता रानी के  संगीत के साथ महिलाएं उत्साह से झूम रही हैं। सुआ गीत के साथ महिलाएं आनंद के साथ नृत्य कर रही हंै। सीधा प्रसारण देखने आप भी लिंक पर क्लिक कर कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं।

Chhattisgarh