रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री सीधे रायगढ़ जिले में पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 2:15 बजे जिंदल एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेवा के विशेष विमान से पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां से विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जी-20 सम्मेलन के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सभा है। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ दौरे के पूर्व ट्वीट किया है। पीएम ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ आने के पूर्व प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री ने सागर के बीना में पेट्रोकेमिकल प्लांट का भूमिपूजन किया। करीब 50 हजार करोड़ रुपए की लागत के पेट्रोकेमिकल हब से लोगों को रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। यहां से सीधा प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचेंगे।