नरेंद्र मोदी के राज में अब गरीब की थाली से दाल भी गायब
रायपुर/13 सितंबर 2023। बेलगाम महंगाई पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। केंद्र सरकार की गलत नीति का परिणाम है बेलगाम महंगाई। जिसका खामियाजा गरीब एवं मध्यम वर्गीय को भुगतना पड़ रहा है। मोदी सरकार के राज में गरीबों को भरपेट खाना भी नसीब नहीं हो रहा है। मोदी सरकार के राज में राहर दाल प्रति किलो 180 रू. हो गया है। मध्य एवं गरीब वर्ग के बजट से राहर दाल भी बाहर हो गया है। मोदी जी ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा यह गलत कहा था जबकि वास्तविकता यह है कि मोदी जी 56 भोग खा रहा है और मध्य गरीब परिवारों के मुंह से दाल भात का निवाला भी छीन रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महंगाई के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करने वाली महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री स्मृति ईरानी की हिम्मत नहीं हो रही है। महिलाओं से सामना करने की इसलिए छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा तो आती है और उल्टे पांव ही दिल्ली लौट जाती है। महिलाएं जानना चाहती है की जब यूपीए सरकार में गैस सिलेंडर 400 रू. में मिलता था तब स्मृति ईरानी सड़कों पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करती थी। लेकिन आज गैस सिलेंडर 1200 रू. मिल रहा है तब बेलगाम महंगाई पर अब क्यों प्रदर्शन नहीं कर रही है। आज महिलाएं स्मृति ईरानी, सरोज पांडे और भाजपा नेत्रियों को चैलेंज करती है और कहती है कि महिलाओं की वास्तविकता में चिंता है तो बेलगाम महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे और अच्छे दिन लाकर दे जो 2014 के पहले था।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि आमदनी बढ़ती नहीं लेकिन खर्चा बेतहाशा बढ़ती जा रही है। अमृत काल तो सिर्फ भाजपा के नेताओं के लिए है बाकि जनता के लिए यह विष काल है चारों तरफ से महंगाई डायन जो डस रही है। वैसे ही सभी आवश्यक सामग्री के दामों में आग लगा हुआ है। खाने-पीने के चीजों में 5 प्रतिशत टैक्स लगाता है मोदी सरकार ये है इसकी असली चाल और चरित्र है।