मुंबई। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि ‘इंडिया’ शब्द को बदलकर ‘भारत’ करना डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का ‘अपमान’ है। उन्होंने कहा कि देश के संविधान में ‘इंडिया’ और ‘भारत’ दोनों को शामिल किया गया है और इतने वर्षों तक इंडिया के इस्तेमाल से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, तो अब उन्हें नाम बदलने का अधिकार किसने दिया है। उन्होंने तर्क दिया, “समस्याएं कुछ महीने पहले राष्ट्रीय विपक्षी दलों के ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के तहत एकजुट होने के बाद शुरू हुईं, जिसने भाजपा को अंदर तक हिला दिया है।” राउत ने तीखे शब्दों में पूछा “भाजपा अब देश के उस नाम से भी डरने लगी है, जिसका इस्तेमाल वह अपनी कई योजनाओं के लिए कर रही है। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि आपको यह कदम उठाना पड़ा। आप और कितनी चीजें बदलेंगे।”
सेना (यूबीटी) नेता ने चेतावनी दी कि देश के लोग खुद को बचाने के लिए भाजपा के राजनीतिक रूप से प्रेरित कदम का समर्थन नहीं करेंगे। राउत ने घोषणा की, “वे अगले चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देंगे और ‘इंडिया’ समूह सत्ता में आएगा।”