राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव दिव्यांग छात्र प्रणीत के लिए बना यादगार

राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव दिव्यांग छात्र प्रणीत के लिए बना यादगार

मुख्यमंत्री श्री बघेल को भेंट किया उनका स्केच

रायपुर, 20 अप्रैल 2022/ आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा रायपुर के दीनदयाल ऑडीटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव में विभिन्न कलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ अवसर प्रतियोगिता में भाग लेने आए शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय के बैचलर ऑफ फाइन आटर््स के दूसरे सेमेस्टर के दिव्यांग छात्र श्री प्रणीत सरकार के लिए यादगार बन गया। दिव्यांग छात्र प्रणीत ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को स्वयं के द्वारा बनाया हुआ उनका स्केच भेंट किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव में शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय के 27 बच्चों सहित विभिन्न कलाओं के लगभग 250 कलाकारों ने भाग लेकर छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला को जीवंत कर दिया है।

Chhattisgarh