कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर अजय चंद्राकर ने कसा तंज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर अजय चंद्राकर ने कसा तंज

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर अजय चंद्राकर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि खड़गे की सभा से कुछ होना नहीं है. उनके आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेसी भी उसके लिए कोई तैयारी नहीं करते, उनको नेता मानते नहीं. राहुल गांधी की सभा को कांग्रेसी करेंगे. लेकिन उससे क्या फर्क पड़ना है, कई बार हो चुकी है.

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि चुनाव के समय लगातार सभी नेताओं के दौरे होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दौरा प्रस्तावित है. झूठ के कगार पर राज्य सरकार खड़ी है. कोई चर्चा नहीं थी, लेकिन विधानसभा में शासकीय संकल्प ले आए कि नगरनार का निजीकरण हो रहा है, उसका विरोध करते हैं. नगरनार भट्टी की टेस्टिंग हो गई. ऐसा प्रोजेक्ट जिसे केंद्र सरकार ने किया है. उन सबका लोकार्पण भी होगा.

प्रियदर्शनी घोटाले को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री किसका-किसके साथ सांठ-गांठ है, सबको जाहिर करें. बढ़िया है, अच्छी बात है. इसी मुख्यमंत्री के खिलाफ ईडी सीबीआई में गई है कि शराब घोटाले में सहयोग नहीं कर रहे हैं. दो मापदंड किसी के पास है तो सिर्फ भूपेश बघेल के पास.

कांग्रेस उम्मीदवारों से ब्लॉक स्तर से मंगाए गए आवेदन को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा कि आवेदन मंगाए हैं. कुछ भी कर लें, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ता. भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव में जितनी क्षमता थी, उस क्षमता का प्रदर्शन कर लिया है. छत्तीसगढ़ की जनता ने देख लिया कि हर क्षेत्र में करप्शन के अलावा कुछ नहीं मिला.

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर कहा कि चुनाव डिक्लेयर होने दीजिए सारी स्थिति सामने हो जाएगी. उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उम्मीदवारों की सूची फाइनल होगी और आप तक हमसे पहले पहुंच जाएगी.

Chhattisgarh