रायपुर. अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रायपुर की अस्तपाल में भर्ती किया गया था. लीलाराम भोजवानी को एंबुलेंस पर वेंटिलेटर सपोर्ट के जरिए राजनांदगांव भेजा गया था. लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को राजनांदगांव के लखोली मुक्तिधाम में किया जाएगा.
लीलाराम भोजवानी राजनांदगांव विधानसभा से दो बार विधायक रहे. जिसमे एक बार वे श्रम मंत्री भी रहे. एक बार वे कांग्रेस के प्रत्याशी उदय मुदलियार से मात्र 40 वोटों से हारे थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी देवव्रत सिंह से लोकसभा उपचुनाव में 10 हजार मतों से हारे थे. वे छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चैयरमेन भी रह चुके थे.