थाना चिरिमिरी में होली त्यौहार हेतु शांति समिति की बैठक सम्पन्न

थाना चिरिमिरी में होली त्यौहार हेतु शांति समिति की बैठक सम्पन्न

चिरमिरी, बीते दिनों थाना चिरमिरी परिसर में आगामी होलिका दहन व होली धुलेड़ी त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए नगर सम्भ्रांत नागरिकों ,वरिष्ठ नागरिकों ,जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों को आहूत कर शांति समिति की बैठक ली गई । बैठक मेंउपस्थित नगर पुलिस अधीक्षक चिरिमिरी पी0पी0 सिंह व थाना प्रभारी चिरिमिरी के0 के0 शुल्ला द्वारा आगामी होलिका दहन व होली धुलेड़ी त्यौहार को आपसी भाईचारा, प्रेम ,सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की आम लोगों से अपील की गई तथा सन्दिग्ध गतिविधियों में संलिप्त लोगो के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस को तत्काल जानकारी देने तथा अवैध कार्यवाही के बारे में सूचनाएं होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई । बैठक में नगर निगम चिरिमिरी की महापौर श्रीमति कंचन जायसवालजय , सभापति गायत्री बिरहा,नगर निगम कमिश्नर,सी एस पी सर,एस डी एम सर, तहसीलदार, एस ई सी एल सबेरिया,जी एम आपरेशन एवं मुस्लिम समुदाय, सिक्ख समाज, पत्रकार, एवं नागरिकगण उपस्थित हुए ।

Chhattisgarh