इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रायपुर शाखा द्वारा भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र रॉय के जन्म दिवस पर देश भर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में दिनांक 1 जुलाई 2023 को जेल प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सेंट्रल जेल, रायपुर में किया जा रहा है I इस हेतु आज डीआईजी जेल श्री एस एस तिग्गा जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की I स्वास्थ्य जांच शिविर सुबह 10:00 से प्रारंभ किया जाएगाI डीआईजी जेल श्री तिग्गा ने सेंट्रल जेल रायपुर परिसर में उपलब्ध उपलब्ध संसाधनों एवं उसके उपयोग के लिए अपनी सहमति प्रदान कीI मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी ने 50 से अधिक शासकीय चिकित्सक , स्टाफ की उपस्थिति एवं अन्य संसाधनों जैसे पैथोलॉजी जांच, एक्स-रे एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की I उनके द्वारा आवश्यक दवाइयों सहित टी बी की जांच एवं हेपिटाइटिस वैक्सीन का प्रबंध किया जाएगा I इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर शाखा के 30 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं विभिन्न हॉस्पिटल की पैरामेडिकल टीम इस जांच शिविर में सहयोग करेंगेI इस टीम में फिजीशियन, सर्जन, हड्डी रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, छाती एवं श्वास रोग, नेत्र रोग,कान नाक गला रोग स्त्री रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक जांच करेंगेI इस शिविर में 1200 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा I